GDP ग्रोथ में भारत को पछाड़ने जा रहा है बांग्लादेश, आईएमएफ की रिपोर्ट ने आश्चर्यचकित किया

 अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund ) की एक रिपोर्ट के अनुसार Gross domestic product (GDP) जिसे प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद कहते हैं मैं भारत को बांग्लादेश अब पीछे रखने जा रहा है
प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों में गिरावट का काल्पनिक चित्र
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)-वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (World Economic Outlook) के मुताबिक बांग्लादेश में जीडीपी का विकास 4% बढ़ने जा रहा है जिसके बाद प्रति व्यक्ति $1888 होने की उम्मीद है

जबकि भारत राष्ट्र में प्रति व्यक्ति जीडीपी 10.3 प्रतिशत घटने की उम्मीद है जिसके बाद भारत में प्रति व्यक्ति $1877 डॉलर रहने की उम्मीद है जो पिछले 4 वर्ष में सबसे कम है इसके साथ-साथ इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने यह भी अनुमान जताया कि भारत में लगभग जीडीपी की ग्रोथ में 10.3 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मोनेटरी फंड के अनुमान के मुताबिक भारत दक्षिण एशिया में तीसरा सबसे गरीब देश बनने की ओर आग्रवर्ती है. सिर्फ भारत के पड़ोसी पाकिस्तान और नेपाल की प्रति व्यक्ति जीडीपी ही भारत से कम होगी यद्यपि बांग्लादेश(Bangladesh), भूटान, श्रीलंका और मालदीव जैसे देश भारत देश से भी आगे होंगे.

यह भी पढ़े -

 Lockdown से mental health के मरीजों में 80%  बढ़ोतरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ