नक्शे में अरुणाचल प्रदेश का मौसम नहीं दिखाने पर भारत के लोगों ने चलाया नया ट्विटर ट्रेंड XiaomiJawabDo

 #XiaomiJawabDo

शाओमी जवाब दो का ट्विटर ट्रेंड अब रुकने का नाम नहीं ले रहा इस पर बड़े-बड़े Youtubers की भी प्रतिक्रिया आ रही है बता दें कि यह विवाद तब से शुरू हुआ है, जबसे Xiaomi ने अपने वेदर से अरुणाचल प्रदेश के शहर ईटानगर में मौसम नहीं दिखाने से शुरू हुआ है

यहां तक कि शाओमी के फोन में लद्दाख एवं अरुणाचल प्रदेश का मौसम नहीं दिखा रहा इससे लोगों का मानना है कि शो मी का फोन चीन का समर्थन कर रहा है

यहां तक कि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि वह अपने शाओमी के फोन को जल्द बदलेंगे एवं दूसरी कंपनी का फोन लेंगे क्योंकि उनका मानना यह है कि Xiaomi द्वारा इस प्रकार के कार्य भारत की अखंडता को प्रभावित करते हैं

Mi jwab do, Xiaomi jwabdo, boycott Xiaomi

#XiaomiJawabDo #boycottxiaomi 

अभी तक शाओमी द्वारा इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है हालांकि अब देखना होगा कि स्वामी इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देती है

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता  की MI  Phone का विरोध MI कंपनी की बिक्री को प्रभावित करेगा एवं भारतीय लोग इस विवाद के बाद इस मोबाइल का उपयोग कम करेंगे

यह भी देखें

भारत चीन विवाद के बीच चीन ने सीमा पर किया युद्धाभ्यास


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ