कोरोना विषाणु वैक्सीन: क्या BCG का टीका बचा सकता है वायरस से?

 वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रही है, दुनिया भर में कोरोना विषाणू के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं

BCG Vaccine पर ब्रिटेन से आई एक शोध

इसी बीच ब्रिटेन से आई एक शोध के मुताबिक बीसीजी का टीका कोरोना विषाणू से बचने के लिए कुछ हद तक प्रभावी हो सकता है यह शोध 1000 लोगों पर किया गया

क्या बीसीजी का टीका कोरोनावायरस से बचने में कारगर हो सकता
रिसर्च का काल्पनिक चित्र

बता दें कि बीसीजी का टीका 1921 में इजाद किया गया था इसे टीवी से बचने के लिए विकसित किया गया था, ऐसा प्रमाण भी मिला है कि इस टीके के उपयोग से दूसरी बीमारियों से बचने में भी मदद मिल सकती है, 

अफ्रीका महाद्वीप के देश गिनी बिसाऊ में बच्चों को यह टीका लगाने से वहां की शिशु मृत्यु दर में लगभग 38% तक की कमी आई है, नीदरलैंड में बीसीजी के टीके लगाने के बाद यह लो फीवर के मामलों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है

ब्रिटेन में चल रहे बीसीजी का अध्ययन एक वैश्विक शोध का हिस्सा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड स्पेन एवं ब्राज़ील जैसे देशों के 10000 लोगों पर ट्रायल चल रहा है

ट्रायल का मुख्य हिस्सा स्वास्थ्य कर्मी है जो कि कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं, इससे उन स्वास्थ्य कर्मियों में संक्रमण होने का खतरा बहुत अधिक है यदि उनमें संक्रमण नहीं होता है तो शोधकर्ताओं को इसके बारे में तुरंत पता चल जाएगा जिससे रिसर्च में बहुत सहायता मिलेगी.

यह भी पढ़े -

World Bank ने विकासशील देशों के लिए कोरोना वैक्सीन के लिए प्रदान की आर्थिक सहायता





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ