साथ निभाना साथिया 2 की पहली झलक दिखी, देवोलीना का शानदार रोल दिखा

रसोडे़ मैं कौन था मीम के वायरल होने के बाद अब साथ निभाना साथिया 2 के प्रोमो की झलक देखने को मिली |
साथ निभाना साथिया 2


इस शो में देवोलीना भट्टाचार्जी ही मेन लीड में देखने को मिलेगी, इसे साफ दिख रहा है कि साथ निभाना साथिया का यह नया वर्जन अब दर्शकों को बहुत एंटरटेन करने वाला है |
क्योंकि सिर्फ एक वायरल वीडियो से इस शो का नया प्रोमो बन गया
देवलीना द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चढ़ाए गए इस वीडियो में आप साथ निभाना साथिया 2 मैं देवोलीना एक गुलाबी कलर की साड़ी में हाथों में आरती की थाली लिए हुए हैं
आपको बता दें कि देवोलीना भटक जी इस शो में गोपी बहू के किरदार में है वायरल प्रोमो में वह कहती है कि यह क गहना भी क्या है कुकर में शायद खाली चने चढ़ा दिए होंगे अब आप जानकर यह हैरान होंगे कि यह गहना कौन है यह तो शो में ही पता चलेगा
इसके साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला की भी शो में एंट्री की खबरें आ रही है हालांकि निर्माताओं ने इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की
यही भी पढ़े 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ