रुद्रम एंटी रेडिएशन मिसाइल का भारत ने किया सफल परीक्षण

 डीआरडीओ ने भारत की पहली स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल का सुखोई विमान से सफल परीक्षण किया है

rudram missile in hindi
रुद्रम एंटी रेडिएशन मिसाइल

यह मिसाइल वायु सेना की मारक क्षमता एवं टेक्निकल कैपेसिटी को

बढ़ाने में अहम योगदान देगी

इसके साथ-साथ डीआरडीओ ने कहा कि इसमें अंतिम हमले के लिए पैसिव होमिंग हेड के साथ आईएनएस-जीपीएस नेविगेशन है।

 भारत में बनाई गई यह पहली मिसाइल है जिसे किसी भी ऊंचाई से दागा जा सकता है, जिसके साथ साथ जहां तक सटीकता की बात करें इस मिसाइल मैं अपना निशाना बिल्कुल तय किए गए बिंदु पर दागा

अर्थात इसका निशाना सटीक है रूद्रम वन मिसाइल के आगे और भी कई परीक्षण होने वाले हैं जिससे बाद में वायु सेना को समर्पित कर दी जाएगी .

इसके अलावा डीआरडीओ ने कुछ दिन पहले सुपर सोनिक मिसाइल का भी परीक्षण किया था जो कि सफल रहा .


अमेरिका के फाइटर जेट खरीद सकता है भारत


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ