सैनिक परेड के दौरान भावुक हुआ किम जोंग उन

 वैसे तो किम जोंग उन(Kim Jong Un) को अमेरिका जैसे देशों को धमकी देने वाले के नाम से जाना जाता है

यही कारण है कि किम जोंग उन दुनिया भर में मीडिया की नजरों में हमेशा ही रहे हैं, इसके साथ-साथ इनकी चर्चित रहने की वजह बीच में इनका बीमार होना एवं हाइड्रोजन बम जैसे घातक हथियारों का परीक्षण करना भी रहा है

Kim jong un cartoon
Add caption


मगर हाल ही में ऐसा पल आया है जब उत्तरी कोरिया के नागरिक ही नहीं पूरे विश्व भर के लोग ही आश्चर्य में पड़ गए,  बात उत्तरी कोरिया की वर्कर्स पार्टी के 75  वी वर्षगांठ की है

लेबर पार्टी  की 75 वीं वर्षगांठ को संबोधित करते हुए किम जोंग (फाइल फोटो ) 

 जब किम जोंग उन ही नहीं वहां के नागरिक भी भावुक  हो गए

Kim Jong Un Hindi -

दरअसल उत्तरी कोरिया के शासक किम जोंग उन अपने देश की सेना एवं नागरिकों को कोरोनावायरस से जूझने के बाद वहां के लोगों को आभार जताया

 इसी बीच सेना एवं नागरिकों को अपने समस्याओं से चुनौती पूर्ण रूप से लड़ने के लिए धन्यवाद कहा यह पल उनके लिए भावुक हो गए

 और वे रूंध से गए अर्थात उनका गला रूंध सा गया इस खबर का प्रसारण उत्तरी कोरिया के नेशनल टीवी में भी किया गया |



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ