विरोध के बावजूद मानवाधिकार परिषद में चुनाव जीत गया चीन

संयुक्त राष्ट्र  मानवाधिकार परिषद (UNHRC) चुनाव

तमाम संगठनों के भारी विरोध के बावजूद भी चीन और रूस दोनों हीचुनाव जीतने में सक्षम रहे हैं इनमें से रूस ने निर्विरोध ही चुनाव जीता, जबकि चीन एवं सऊदी अरब के बीच टक्कर हुई जिसमें सऊदी अरब को हराकर चीन मानवाधिकार परिषद में चुनाव जीतने में सक्षम रहा

इस चुनाव में भले ही चीन ने जीत हासिल कर ली लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि एशिया प्रशांत समूह में चीन  को सबसे कम वोट मिले  UN Assembly  की 193 सदस्यीय समिति के गोपनीय वोटदान में पाकिस्तान (Pakistan) को 169 वोट मिले,

china won UNHRC election
Image by Gerd Altmann from Pixabay 

उज्बेकिस्तान(Uzbekistan) को 164, नेपाल को 150, चीन(China) को 139 और सऊदी अरब को मात्र 90 वोट मिले.

Human Right Watch ने किया विरोध 

 इस्लामिक देश सऊदी अरब द्वारा मानवाधिकारों के लिए किए गए तमाम सुधारों के बावजूद ह्यूमन राइट्स वॉच ने सऊदी अरब का विरोध किया ,उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में मानवाधिकारों के लिए लड़ रहे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है एवं महिला अधिकारों का भी हनन हो रहा है इसी विरोध के दौरान वॉशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार की हत्या का भी मामला उठाया गया

UNHRC Photograph:( Reuters)


डेमोक्रेसी फॉर अरब वर्ल्ड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सारा वर्ल्ड ने कहा कि सऊदी अरब द्वारा  मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिए किए गए इतने प्रयासों के बावजूद भी सऊदी अरब को कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं मिली इसका मुख्य कारण यही है कि सऊदी अरब राजनीतिक कैदियों को रिहा करने एवं यमन जैसे देशों में शांति  बहाली का प्रयास नहीं करेगा तब तक सऊदी अरब को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकारों के लिए किसी प्रकार की स्वीकृति नहीं मिलेगी .

परिषद में15 सदस्यों का निर्विरोध हुआ चुनाव

 Asia-Pacific को छोड़कर, 47 सदस्यीय मानवाधिकार परिषद में निर्विरोध होने की वजह से 15 सदस्यों का चुनाव पहले निश्चित कर लिया गया. आइवरी कोस्ट, मलावी, गैबॉन और सेनेगल ने अफ्रीका की चार  पद जीतीं. रूस और यूक्रेन ने दो पूर्व यूरोपीय सीटों पर  सफलता हासिल की. लैटिन अमेरिकी और कैरेबियन समूह में मेक्सिको, क्यूबा और बोलीविया ने तीन सीटें जीतीं. ब्रिटेन और France ने पश्चिमी यूरोपीय और अन्य समूह की दो सीटें और सफलता हासिल की है .



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ