Yeh Rishta Kya Kehlata Hai सीरियल में ऐसे होगा कायरा और नायरा की मुलाकात और आगे कैसा रुख होगा

Kartik-nayra present  relationship
                        यह रिश्ता क्या कहलाता है- Instagram

यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल भारत के सबसे लोकप्रिय सीरियलों में से एक है और यह सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है, अब इस शो में एक सबसे बड़ा मोड आने वाला है


आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि नायरा कायरा को रुपए देती है, उस पैसे से वे शॉपिंग करती है, और पल भर में उसका पोस्ट नीचे गिर जाता है कायरा ,नायरा को पास देने के लिए दौड़ता है और वह नीचे गिर कर चोटिल हो जाती है,
कायरा खुद का इलाज करवाती है , ₹4 देने के लिए नायरा को धन्यवाद करती है, कायरा को नायरा के पर्स के अंदर एक पैन कार्ड दिखता है इस बात से पूरी तरह अनजान है कि यह पैन कार्ड उसकी मां का है
आगे इस सीरियल में यह जानना बेहद दिलचस्प होगा कि आगे क्या होगा और कहानी कैसा मोड़ लेगी
आपको बता दें कि अभी के लेटेस्ट एपिसोड में कार्तिक और नायरा के बीच में एक दरार आ गई है,
 इसका मुख्य कारण कार्तिक यह मानता है कि मनीष की दुर्घटना के पीछे नायरा का हाथ है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ