जानिए भारत को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम मिलने में कितना समय लगेगा

भारत चीन दोनों देशों के बीच तनाव के चलते गलवान घाटी में भारत ने बलवान जवान खोने के बाद बढ़ते हुए संवेदनशील समय अपने मित्र देश रूस से s400 एयर डिफेंस सिस्टम लेने की तैयारियां तेज कर दी है
S-400 डिफेंस फाइल फोटो
रूसी सरकार द्वारा जारी s-400 डिफेंस सिस्टम की फाइल फोटो

 लेकिन आप भी जान कर हैरान हो जाएंगे कि भारत को s-400 एयर डिफेंस सिस्टम लेने में अब भी कम से कम 1 वर्ष का समय लग जाएगा क्योंकि s400 एयर डिफेंस सिस्टम एक जटिल सिस्टम है जिसे बनने में काफी समय लगता है
 जब भारत ने पिछले वर्ष एस 400 मिसाइल सिस्टम का समझौता किया तब रूस ने इसे 2023 तक देने का वादा किया था लेकिन कोरोनावायरस के चलते रूसी राजदूत का मानना है कि इसे आने में देरी हो सकती है ऐसी स्थिति में भारत को यह सिस्टम आने वाले कम से कम 1 वर्ष में तो नहीं मिलेगा
s400 सिस्टम 5.2 बिलियन डॉलर मैं भारत ने रूस से खरीदा है इसकी रेंज 350 किलोमीटर से भी ज्यादा है
S-400 एयर डिफेंस सिस्टम मिलने के बाद भारत की हवाई क्षमता में काफी इजाफा होगा क्योंकि यह सिस्टम वर्तमान में दुनिया का सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है यह अभी एशिया महाद्वीप में चीन के पास भी है चीन ने इसे सन 2018 में प्राप्त कर लिया था
भारत की s-400 लाने की जल्दी तैयारियों को देखते हुए चीन के मुखपत्र पीपुल्स डेली ने कहा कि रूस को संवेदनशील समय में भारत को हथियार नहीं देना चाहिए इससे रिश्ते और बिगड़ सकते हैं हालांकि इससे साफ पता चलता है कि चीन नहीं चाहता है कि भारत को संवेदनशील समय में हथियार मिले इसलिए वे इस प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ