चीनी सरकार ने एक बयान जारी कर कर कहा है कि वह अपनी 1 इंच जमीन भी नहीं देंगे और किसी ने उनके ऊपर हमला करने की कोशिश की तो मिटा देंगे बता दें कि चाइनीस कम्युनिस्ट पार्टी जो कि एक साम्यवादी सरकार है भारत के साथ लगने वाली मेक मोहन रेखा को नहीं मानती तथा अरुणाचल प्रदेश समेत लेकर गलवान घाटी एवं अन्य क्षेत्रों पर अपना दावा करती रहती है पिछले वर्ष नेपाल में चीनी प्रेसिडेंट शी जिनपिंग द्वारा दिया गया बयान भी विवादित था उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्रों को वापस लेकर रहेंगे और यदि उनकी संप्रभुता एवं अखंडता को किसी राज्य ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो मसल देंगे ,चीन दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जिसकी सबसे ज्यादा देशों से सीमा विवाद यहां तक कि दक्षिण चीन सागर में भी चीन अपना दावा करता रहा है तथा वह आपने उन्होंने मानव निर्मित कृत्रिम टापू बना दिए हैं
शी जिनपिंग की फाइल फोटो
इस पर अमेरिका के साथ चीन के अक्षर तनातनी देखी जाती है भारत चीन से नक्शा गणों के मामलों में कई पीछे इस कारण भारत जीत के दबाव को श्वेता रहता है लेकिन यदि चीन भारत पर बलवान कांटे जैसे उकसावे वाली कार्रवाई करता रहा तो भारत जवाब देने में सक्षम है
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी भारतीय सैनिकों के साथ अक्सर सीमा पर झड़प करती रहती है कभी-कभी पेट्रोलिंग करते समय भारतीय सैनिक व चीनी सैनिक आमने सामने आ जाते हैं क्योंकि सीमा ठीक से निर्धारित नहीं है भारत का सीमा पर अलग दावा है वहीं चीन का दावा भारत की अखंडता को स्वीकार्य नहीं है
0 टिप्पणियाँ